नौसेना को मिला प्रोजेक्ट 15बी का दूसरा जहाज, 7400 टन भार वहन कर सकता है यह युद्धपोत

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि खुफिया निर्देशित मिसाइल विध्वंसक प्रोजेक्ट 15बी के दूसरे जहाज को नौसेना को सौंप दिया गया है। मझगांव डाक शिपबि‌र्ल्डस ने इसे तैयार किया है। प्रोजेक्ट 15बी के तहत चार जहाजों के करार को 28 जनवरी 2011 को मंजूरी दी गई थी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/zVLPj4H

Comments