भारतीय नौसेना की हिंद महासागर में बढ़ेगी क्षमता, स्वदेश निर्मित 'आइएनएस मोरमुगाओ' कल नौसेना में होगा शामिल

स्वदेश निर्मित मिसाइल विध्वंसक आइएनएस मोरमुगाओ को रविवार को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा। नौसेना के अनुसार यह युद्धपोत सेंसर आधुनिक रडार और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल जैसी हथियार प्रणालियों से लैस है। फोटो- indiannavy

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/65VC8PR

Comments