निर्धारित समय से पीछे चल रहीं राजमार्ग क्षेत्र की 402 तो रेलवे की 115 परियोजनाएं: रिपोर्ट

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग क्षेत्र के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि 749 परियोजनाओं के क्रियान्वयन की मूल लागत 432893.85 करोड़ रुपये थी जिसके अब बढ़कर 451168.46 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इस तरह इन परियोजनाओं की लागत 4.2 प्रतिशत बढ़ी है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3d68MFC

Comments