आनलइन शपग म डरक पटरन पर सखत हई सरकर सलस कपनय क 'अनचत चलक' नह करन क द हदयत

आनलाइन शापिंग में डार्क पैटर्न पर सरकार सख्त हो गई है। उसने सेल्स कंपनियों को अनुचित चालाकी नहीं करने की हिदायत दी है। डार्क पैटर्न में ऐसे टूल्स होते हैं जिन्हें एग्जिट करना मुश्किल होता है। यह उपभोक्ता अधिनियम का उल्लंघन और कंपनियों की अनुचित चालाकी है। डार्क पैटर्न की घटनाओं की रिपोर्ट करने या फीडबैक देने के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1915 पर कॉल किया जा सकता है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/kF4UepI

Comments