करनटक म बजल क दर म वदध क भर वरध कई हसस म करबरय न कय वरध परदरशन

कर्नाटक चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री उद्योगपतियों और अन्य कारोबारियों ने गुरुवार को बंद रखने के साथ ही कई शहरों में विरोध जुलूस निकाले। इन जुलूसों में बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर बिजली मूल्यों में बढ़ोतरी पर विरोध जताया। चैंबर के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप बिदसारिया ने कहा है कि बिजली दरों में 50 से 70 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की गई है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/Q27HxvG

Comments