रषटरय शकषक परसकर क लए अब दस सल क अनभव हग जरर शकष मतरलय न गइड लइन म कय बदलव

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए अब दस साल का अनुभव जरूरी होगा। शिक्षा मंत्रालय ने गाइड लाइन में बदलाव किया है। अब राज्यों के शिक्षा बोर्डों से संबद्ध निजी स्कूलों के शिक्षक भी इसमें हिस्सा ले सकेंगे। पुरस्कारों की भी संख्या 47 से बढ़ाकर 50 की गई है। इनमें दो दिव्यांग शिक्षक भी शामिल होंगे। पुरस्कार के लिए 15 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/tVA4IFX

Comments