अब किसी भी मात्रा में तूअर, उड़द व मसूर बेच सकेंगे किसान, दाल का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार का एक और कदम

केंद्र के इस निर्णय से खरीफ एवं रबी मौसम में दलहन का बुवाई क्षेत्र बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को भी निर्देश दिया कि वे तूर एवं उड़द की भंडारण सीमा को सख्ती से लागू कर उनकी कीमतों की नियंत्रित करने का प्रयास करें।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/mFJSR7y

Comments