उततर परदश सरकर क रहत सपरम करट न आयष घटल म सबआइ जच पर लगई रक

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स मौजूदा समय में आयुष एडमिशन घोटाले की जांच कर रही है। हाल ही में मीर्जापुर में संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की निदेशक डा. ऋतु गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया था। वर्ष 2019 में प्रदेश में आयुष विभाग के विभिन्न कालेजों की एडमिशन प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगे थे। लखनऊ बेंच के आदेश में सीबीआइ को केस दर्ज करने को कहा गया था।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/NirgDaT

Comments