एम्ब्रेयर भ्रष्टाचार मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, विमानों के सौदे में रिश्वत मामले में हुई कार्रवाई

सीबीआइ ने एम्ब्रेयर भ्रष्टाचार मामले में हथियारों के डीलर अरविंद खन्ना वकील गौतम खेतान और व्यवसायी अनूप गुप्ता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। ब्राजील की कंपनी एम्ब्रेयर के साथ वर्ष 2008 में डीआरडीओ में हवाई रडार सिस्टम स्थापित करने के लिए तीन विमानों का सौदा किया गया था।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/9HR8KlO

Comments