PM Modi करग सहकर महसममलन क उदघटन सढ तन हजर स अधक लग हग शमल

दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ का 17वां महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष दिलीप भाई संघानी ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दस देशों के प्रतिनिधियों के साथ साढ़े तीन हजार से अधिक लोग भाग लेंगे। उन्होंने दावा किया कि सहकारिता क्षेत्र के लगभग पांच करोड़ लोग वर्चुअल तरीके से भी जुड़ेंगे।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/AW0Keg8

Comments