Predator Drone स हग भरतय सन क तकत म इजफ दश क जलद ह मल सकत ह 31 डरन; रकष सद पर नजर

PM मोदी के US दौरे में अत्याधुनिक प्रीडेटर ड्रोन की खरीद के लिए समझौता होने की संभावना है। इस सौदे के तहत भारत को जल्द 31 ड्रोन मिल सकते हैं। ये ड्रोन निगरानी और हमले दोनों ही कार्यों में प्रयुक्त होते हैं। भारत में तीनों सेनाएं मिलकर इनका इस्तेमाल करेंगी। रक्षा उपकरणों की खरीद करने वाली परिषद ने इस आशय की रूपरेखा तीनों सेनाओं के मुख्यालयों को भेज दी है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/bjS9TlV

Comments