Swiss Bank: सवस बक म कम हआ भरतय क पस कल डपजट म आई 11 परतशत क गरवट

स्विस नेशनल बैंक ने कहा पिछले साल जमा धनराशि घटकर 30 हजार करोड़ रुपये रह गई। वर्ष 2006 में 6.5 अरब फ्रैंक के रिकार्ड स्तर पर थी भारतीयों द्वारा जमा की गई धनराशि। बता दें इन आंकड़ों में स्विस बैंकों में किसी तीसरे देश से संबंधित फर्म के नाम पर जमा राशि भी शामिल नहीं है। स्विस बैंकों ने काले धन का कोई जिक्र नहीं किया है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/9W8sraD

Comments