असम म आठ आदवस सगठन क 1182 सदसय न सप अपन हथयर शत समझत पर कए हसतकषर

आठ आदिवासी विद्रोही संगठनों के कुल 1182 सदस्यों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा को अपने हथियार सौंप दिये। प्रत्येक संगठनों के प्रतिनिधियों ने यहां एक समारोह में अपने हथियार समर्पित किए। इन संगठनों द्वारा सौंपे गये 300 से अधिक हथियारों में एके सीरीज की राइफल लाइट मशीनगन और अन्य हथियार शामिल हैं। समारोह स्थल पर 200 से अधिक हथियार प्रदर्शित भी किए गए।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/9zSD1HK

Comments