एससओ शखर सममलन म 15 समझत पर लगग महर मई 2023 म वदश मतरय क बठक म बन थ सहमत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में मंगलवार को सदस्य देशों के बीच 15 समझौतों पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है। ये समझौते आपसी कारोबार को बढ़ावा देने नये सदस्यों को शामिल करने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग युवा मामलों विज्ञान व प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों से जुड़े होंगे।शिखर सम्मेलन के एजेंडे में एससीओ के विस्तार का मुद्दा भी प्रमुख रहने वाला है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/WpHyPqC

Comments