छह दशक में 28 अविश्वास प्रस्ताव, सर्वाधिक 12 इंदिरा गांधी सरकार के खिलाफ; पहला 1963 में किया गया पेश

सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव निचले सदन के किसी सदस्य द्वारा लोकसभा के प्रक्रिया व व्यवहार संबंधी नियम 198 के अंतर्गत लाया जा सकता है। वर्ष 1952 में यह प्रविधान किया गया कि 30 लोकसभा सदस्यों (अब 50) के समर्थन से अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। बता दें देश का पहला अविश्वास प्रस्ताव 1963 में पीएम जवाहरलाल नेहरु की सरकार के खिलाफ पेश किया गया था।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/prQtTyu

Comments