40 लाख रुपये से कम दाम के घरों की बिक्री 18 प्रतिशत घटी, सस्ते घरों की हिस्सेदारी में आई गिरावट

देश के सात प्रमुख शहरों में 40 लाख रुपये से कम कीमत वाले किफायती घरों की बिक्री पहली छमाही (जनवरी-जून 2023) में 18 प्रतिशत गिरावट के साथ 46650 इकाई रह गई है। पिछले साल जनवरी से जून के दौरान 40 लाख रुपये से कम कीमत के 57060 घर बिके थे। जिन शहरों में सर्वेक्षण किया गया उनमें मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) बेंगलुरु पुणे हैदराबाद चेन्नई और कोलकाता शामिल हैं।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/KHodzL4

Comments