एम के स्‍टालिन के एक और मंत्री और उनके सांसद बेटे के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी; 70 लाख जब्त

अधिकारियों ने छापों के संबंध में पिता और पुत्र के बयान दर्ज कर लिए हैं। तमिलनाडु की एमके जांच एजेंसी को मंत्री के ठिकाने से 70 लाख रुपये नकद और कुछ पाउंड मिले हैं। स्टालिन सरकार में 72 वर्षीय पोनमुदी की हैसियत मुख्यमंत्री के बाद नंबर दो की है। परिवहन मंत्री सेंथिल बालाजी के बाद पोनमुदी तमिलनाडु सरकार के दूसरे मंत्री हैं जो केंद्रीय एजेंसी के निशाने पर आए हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/z6jPd9M

Comments