80 करड लग क खदय सरकष क सथ पषण पर भ जर 26.14 लख टन शरअनन क खरदर करग कदर सरकर

आम लोगों के पोषण का ख्याल रखते हुए केंद्र सरकार का 22.31 लाख टन श्रीअन्न के वितरण का भी लक्ष्य है। सम्मेलन के दौरान केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने चीनी-इथेनाल पोर्टल की शुरुआत भी की। इस दौरान बाजरा समेत श्रीअन्न के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस दौरान 17 राज्यों के खाद्य मंत्री भी मौजूद थे।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/rXPBmyG

Comments