90 परतशत परवहन नगम घट म बढ रह दनदरय क बझ; कवल सत परवहन नगम न लभ कमय: रपरट

रिपोर्ट के अनुसार केवल दस प्रतिशत (69 में सात) उपक्रम ही ऐसे हैं जिन्होंने लाभ कमाया है। बाकी के कामकाज का कुल नतीजा है-17000 करोड़ रुपये का नुकसान। 69 में से 56 ने अपने आय-व्यय वाहनों की संख्या कर्मचारियों की स्थिति उत्पादकता आदि का ब्यौरा दिया है। समस्या इसलिए गंभीर है क्योंकि परिवहन निगमों पर देनदारी भी लगभग 15 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ रही है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/i1k9ew6

Comments