मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव ने की भारतीय दर्शन की जमकर सराहना, बोले- भारत के लोकतंत्र को मेरा सलाम
मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-ईसा ने कहा कि जब भी दो लोगों के बीच संवाद का अभाव होता है तो गलतफहमियां और समस्याएं पैदा होती हैं। इसलिए वार्ता अहम है। उन्होंने कहा कि भारत एक बहु-सांस्कृतिक बहु-भाषी बहु-जातीय और बहु-धार्मिक समाज के रूप में बेहद विविध है। राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि सऊदी अरब के साथ रिश्तों को भारत काफी अहमियत देता है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/G1bR58J
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/G1bR58J
Comments
Post a Comment