मणिपुर में म्यांमार नागरिक सहित तीन आतंकियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल, एनआइए ने किया था मामला दर्ज

म्यांमार नागरिक दीपक शर्मा सूरज जैसवाल और शेखोम ब्रूस मैती के खिलाफ विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल की गई है। इन्हें विभिन्न आतंकी संगठनों के लिए पैसा एकत्रित करने के लिए पकड़ा गया था। एनआइए ने गत वर्ष नौ मार्च को स्वत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/pus5O1U

Comments