रषटरपत मरम क करनटक तलगन और महरषटर क पच दवसय दर आज स; कई करयकरम म हग शमल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का कर्नाटक तेलंगाना और महाराष्ट्र का पांच दिवसीय दौरा आज से शुरू होगा। इस दौरान वह श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय और गोंडवाना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोहों में भाग लेंगी। इसके अलावा राष्ट्रपति हैदराबाद में अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती के समापन समारोह को भी संबोधित करेंगी। वह नागपुर के कोराडी में भारतीय विद्या भवन के सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन भी करेंगी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/P72v4ZS

Comments