भारत व श्रीलंका के बीच फिर बन सकता है 'राम-सेतु'! दोनों देशों को स्थल मार्ग से भी जोड़ने का प्रस्ताव

प्रधानमंत्री मोदी और विक्रमसिंघे की बैठक में श्रीलंका के तीन बड़े बंदरगाहों कोलंबो त्रिकोमली और कांकेसांथुरई को विकसित करने और यात्री नौका सेवाओं को फिर से शुरू करने की सहमति बनी है। माना जा रहा है कि जिस तरह से भारत ने आगे बढ़कर श्रीलंका को आर्थिक संकट से उबरने में मदद किया है उसका असर वहां के राजनीतिक वर्ग पर पड़ा है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/m5THJRs

Comments