...ताकि न हो देश का अपमान! पुरस्कार वापसी की राजनीति पर सख्त संसदीय समिति, की यह सिफारिश

समिति का कहना है कि साहित्य अकादमी सहित पुरस्कार देने वाली दूसरी अकादमियां एक गैर राजनीतिक संगठन है। राजनीति के लिए यहां कोई स्थान नहीं है। समिति ने अपनी सिफारिश में कहा है कि जब भी कोई पुरस्कार दिया जाए तो प्राप्तकर्ता की ओर से इस बात की सहमति अवश्य ली जाए ताकि वह राजनीतिक कारणों से इसे वापस न लौटाए।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/DiKSM50

Comments