असामान्य वर्षा ने बिगाड़ा घर का बजट, कब तक मिलेगी महंगाई से राहत? कितने अच्छे होंगे आने वाले दिन

भारत के कई राज्यों में बारिश की वजह से फसलें खराब हुई हैं। वहीं दूसरी ओर मानसून में हुई देरी के चलते खरीफ फसलों को भी नुकसान हो सकता है। आईएमडी से जुड़े मौसम वैज्ञानिक एनके आचार्य के मुताबिक 12 जुलाई तक पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में बारिश औसत से 19 फीसदी कम थी। वहीं देश के दक्षिणी राज्यों में ये 23 फीसद कम रिकॉर्ड की गई।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/xpljKkM

Comments