गोवा विधानसभा अध्यक्ष ने सात विपक्षी सदस्यों की निलंबन अवधि घटाई, मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामे पर कार्रवाई
गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवाड़कर ने सोमवार को सात विपक्षी विधायकों की निलंबन अवधि दो दिन से घटाकर 24 घंटे कर दी। मणिपुर हिंसा को लेकर सदर में विरोध और हंगामा करने पर उन्हें दिन में निलंबित किया गया था। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नए आदेश के बाद अब सातों विधायक मंगलवार दोपहर 1230 बजे से सदन में उपस्थित हो सकते हैं।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/MS2qm4g
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/MS2qm4g
Comments
Post a Comment