जब गोलियों से छलनी इंदिरा गांधी को एम्स लाया गया….. सर्जन पी. वेणुगोपाल ने याद किया मंजर

इंदिरा गांधी का ऑपरेशन कर उनके शरीर से गोलियां निकालने वाले डॉ. पी. वेणुगोपाल आज भी उस दिन को भूल नहीं पाए हैं। देश में 50000 से अधिक हृदय सर्जरी कर चुके वेणुगोपाल आज भी इस बात पर कायम हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री को “कवर किया गया होता या उन्हें खींच कर कहीं आड़ में ले जाया जाता तो शुरुआत में लगी गोलियों के बावजूद वह बच जातीं”।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3Mvz8L0

Comments