Chandrayaan 3 क सथ इस हफत इतहस रचन क तयर भरत अधक ईधन और सरकष क कए गए ह कई उपय

छोटे उपग्रहों की बढ़ती मांग के बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को घोषणा की है कि वह अपने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) को निजी क्षेत्र में स्थानांतरित करेगा। एसएसएलवी 500 किलो वजन वाले उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित करने के लिए आन-डिमांड सेवाएं प्रदान करना चाहता है। अंतरिक्ष एजेंसी ने मिनी राकेट को उद्योग क्षेत्र में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/BJ1mxoh

Comments