तरपर क CM सह न बगलदश क PM शख हसन क 100 डबब म भज यह खस उपहर जनकर चक जएग आप

त्रिपुरा के सीएम साहा ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को दोस्ती के तौर पर अनानास भेजा। स्नेहपूर्ण सद्भावना के इस भाव का उद्देश्य दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाना है। उद्यान एवं भूमि संरक्षण निदेशालय के निदेशक डॉ. फोनी भूषण जमातिया ने कहा कि मुख्यमंत्री साहा की ओर से क्यू किस्म के कुल 700 अनानास भेजे गए थे।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/qUYVSpQ

Comments