दनय म सबस ससत Green Hydrogen तयर करग भरत कई कपनय न दश म कय जमन अधगरहण

केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन सभी रिन्यूवेबल सेक्टर की ऊर्जा कंपनियों को भारत में निवेश करने के आमंत्रित किया। ग्रीन हाइड्रोजन मिशन की घोषणा के बाद इसको लागू करने की योजना का ब्यौरा 28 जून 2023 को नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से जारी किया गया। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से 17490 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/SF7e0a9

Comments