तटरकषक बल क और बढग तकत रकष मतरलय खरदग द डरनयर वमन; HAL क सथ हआ खरद समझत

एक अधिकारी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए दो डोर्नियर विमानों की खरीद के लिए एचएएल के साथ 458.87 करोड़ रुपये का समझौता किया है जिसके साथ अभियांत्रिकी सहयोग पैकेज भी शामिल है। इस विमान की खरीद भारत से खरीदारी श्रेणी के तहत होगी। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डोर्नियर विमानों को एचएएल कानपुर में स्वदेशी रूप से निर्मित किया जा रहा है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/cMLfKQU

Comments