ICG: भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में फंसे जहाज से आठ विज्ञानियों सहित 36 लोगों को बचाया

आइसीजी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा आरवी सिंधु साधना नाम के जहाज का इंजन खराब हो गया था। जब यह जानकारी मिली तो जहाज तट से लगभग 20 समुद्री मील दूर था। स्थिति गंभीर थी क्योंकि इस अत्याधुनिक अनुसंधान जहाज में आठ वरिष्ठ विज्ञानी सहित 36 लोग और विज्ञान से संबंधित उपकरण थे। आरवी सिंधु साधना को खींचकर लगभग 70 समुद्री मील दूर गोवा लाया गया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/a9HbGop

Comments