ISRO ने आज ही के दिन साल 2011 में लॉन्च किया था GSAT-12, 53 घंटे की उलटी गिनती के बाद हुआ था प्रक्षेपण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO ने 15 जुलाई 2011 को संचार उपग्रह जीसैट-12 (GSAT-12) को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से घरेलू ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 17 के शक्तिशाली अंतरिक्ष यान से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था। इस संचार उपग्रह जीसैट-12 को इसरो ने खुद ही बनाया था। इस मिशन पर 200 करोड़ रुपये का खर्च आया था। फाइल फोटो।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/i7Fszoe

Comments