OMSS के तहत राज्यों को गेहूं और चावल की बिक्री बंद, मूल्यवृद्धि को नियंत्रित करने के लिए केंद्र ने उठाया कदम

राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि रबी विपणन सीजन 2023-24 (अप्रैल-मार्च) के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 262.02 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है जो पिछले वर्ष के 187.92 लाख टन से 39.43 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पूल के तहत गेहूं के स्टाक की स्थिति 275.80 लाख टन के बफर मानदंडों के मुकाबले 301.45 लाख टन है।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/J45oEfw

Comments