Tamil Nadu: भारी बारिश की वजह से पूरे राज्य में फंसे 75000 ट्रक, जरूरी सामान पहुंचाने में हो रही देरी

Heavy Rain इन ट्रकों में मौजूद सामानों में नारियल साबूदाना स्टार्च दवाओं में सामग्री के रूप में उपयोग किया जाने वाला कच्चा माल माचिस पटाखे कपड़ा स्टील और लोहे की सामग्री शामिल हैं जिन्हें अभी उत्तरी राज्यों में नहीं ले जाया जा सकता है। सेब मशीनें और टेक्सटाइल मटेरियल जैसे सामान भी उत्तरी भारतीय राज्यों से तमिलनाडु नहीं पहुंच सके।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/v4ZPitL

Comments