करनटक म वधयक क लए टल पलज पर VIP लन बनन क मग बद म वधनसभ अधयकष न द सफई

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से इस संबंध में बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टोल पर एक अलग लेन पहले से ही मौजूद है लेकिन मैसूरु-बेंगलुरु टोल पर ऐसा नहीं था। अलग वीवीआईपी लेन का कोई सवाल ही नहीं है यह व्यावहारिक नहीं है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/QPlL86X

Comments