'चालू वित्त वर्ष में हासिल करेंगे 6.5% की विकास दर', CEA बोले- आने वाले समय में कम हो सकती है महंगाई

सीईए ने कहा कि नई फसल आने और सरकारी उपायों से खाद्य मुद्रास्फीति आने वाले समय में कम हो सकती है। हालांकि अगस्त में हुई कम बारिश के असर का आकलन किया जाना बाकी है। आर्थिक गतिविधियों में तेजी मूल्यों में बढ़ोतरी से प्रेरित नहीं है। ऐसे में हमारा अभी भी मानना है कि हम बहुत आराम से 6.5 प्रतिशत की विकास दर हासिल कर लेंगे।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/UobiXLJ

Comments