'देश अपने जाबांज सैनिकों के साथ है', राजनाथ सिंह बोले- भारत पर बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी सेना

रक्षा मंत्री ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप चाहे कम आक्सीजन में कारगिल की बर्फीली चोटियों पर खड़े हों या गहरे सागर की पनडुब्बी में हों। आप चाहे तपते हुए थार रेगिस्तान में हों या पूर्वोत्तर के सदाबहार वनों के बीच हों हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि आप सब देश के 140 करोड़ भारतीयों के दिल में बसे हुए हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/8lcNDIP

Comments