संसदीय समिति ने तकनीकी-मेडिकल छात्रों के लोक सेवक बनने पर जताई चिंता, कहा- अन्य व्यवसाय हो रहे प्रभावित
सिविल सेवाओं में 70 प्रतिशत भर्तियां तकनीकी संवर्ग से होती है। संसदीय समिति ने अपनी 131वीं रिपोर्ट गुरुवार को संसद में पेश करते हुए समिति ने कहा कि भर्ती लोक सेवकों में बड़ी संख्या में तकनीकी और मेडिकल पृष्ठभूमि वाले हैं। समिति ने पाया कि वर्तमान लोक सेवकों में पूर्ववर्तियों की भांति कानूनी कौशल नहीं है और इसके लिए समिति ने प्रशिक्षण की आवश्यकता बताई।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/u4mYZ8R
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/u4mYZ8R
Comments
Post a Comment