केरल में तीन बहनों को तालाब में नहाना पड़ा महंगा, डूबने से तीनों महिलाओं की हुई मौत

केरल के पलक्कड़ जिले में एक विशाल तालाब में नहाने गई तीन बहनों की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी दी कि तालाब में डूबने से तीनों बहनों की मौत हो गई। पुलिस ने आगे बताया कि तीनों मृतक बहनें हैं और उनकी पहचान रामशीना (23) नशीदा (26) और रिंशी (18) के रूप में की गई है। तीन महिलाओं ने से दो शादीशुदा थे।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/vXV95QI

Comments