Goa: अब गोवा हवाई अड्डे से अबू धाबी के लिए सीधी IndiGo उड़ान सेवा, देखिए शेड्यूल

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अबू धाबी के लिए इंडिगो की Goa Goa to Abu Dhabi Flight उद्घाटन उड़ान शनिवार 02 सितंबर 2023 को रात 0025 बजे निर्धारित है। फ्लाइट सुबह 0215 बजे अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी। एयूएच से इंडिगो की वापसी उड़ान सुबह 0315 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 0810 बजे जीओएक्स (मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे) पर उतरेगी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/T6OaNW2

Comments