Kandahar Hijack: विमान को उतारने के लिए कैसे डराया था लाहौर ATC को, 24 साल बाद पायलट ने उठाया राज से पर्दा

अभी तक माना जाता था कि कैप्टन शरण उनके सह-पायलट राजेंद्र कुमार और फ्लाइट इंजीनियर एके जग्गिया ने पाकिस्तानी अधिकारियों के फैसले के खिलाफ जाकर विमान को लाहौर हवाईअड्डे पर उतारने का फैसला किया था। ऐसा करते वक्त उन्होंने राजमार्ग को रनवे समझ लिया था क्योंकि रनवे की लाइट बंद कर दी गई थी। विमान राजमार्ग पर क्रैश करने से बाल-बाल बचा था।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/qRmIax2

Comments