Parliament Monsoon Session: सुधर रही है राज्यों की वित्तीय स्थिति, इन छह प्रदेशों में कर्ज का बोझ ज्यादा

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जानकारी दी कि कोरोना काल में केंद्र के साथ ही राज्यों पर कर्ज का जो बोझ बढ़ा था उसमें कमी आने लगी है। अधिकांश राज्यों पर कर्ज का बोझ उनकी सकल घरेलू उत्पादन (SGDP) के मुकाबले अब कम होने लगा है। हालांकि अभी भी छह राज्य ऐसे हैं जिन पर बाहरी दायित्व और एसजीडीपी का अनुपात 40 फीसद से ज्यादा बना हुआ है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/Ej38GtX

Comments