शरद पवार का खुलासा; बाबरी पर मंत्रियों की सलाह के विपरीत PM नरसिंह राव ने विजया राजे सिंधिया की मानी थी बात

जब 1992 में राम जन्मभूमि आंदोलन जोरों पर था तब भाजपा नेता विजय राजे सिंधिया ने तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव को आश्वासन दिया था कि बाबरी ढांचे को कुछ नहीं होगा। राव ने अपने मंत्रियों की सलाह के विपरीत भाजपा की नेता की बात पर विश्वास किया था। यह रहस्योद्घाटन मंगलवार को राकांपा के प्रमुख शरद पवार ने किया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3aH284k

Comments