आज की सैन्य वार्ता तय कर सकती है PM मोदी व चिनफिंग की मुलाकात, अगले हफ्ते एक ही मंच पर होंगे दोनों नेता

चीनी सेना के घुसपैठ को लेकर जो लंबित मुद्दे हैं अगर उन पर सहमति बन जाती है तो दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत का रास्ता भी खुल सकता है। सूत्रों के मुताबिक चीनी सेना के घुसपैठ से रिश्तों में जो कटुता घुली था वह फिलहाल कम होती दिख रही है। बता दें कि चीन भारत का एक बड़ा कारोबारी साझेदार देश है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/POelAxS

Comments