Sawan Somwar 2023: 'हर हर महादेव' से गूंज रहे शिवालय, सावन के आखिरी सोमवार को मंदिरों में उमड़े शिवभक्त

Sawan Somwar 2023 आज सावन का आखिरी सोमवार है। इस अवसर पर देश के सभी शिव मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ आई है। आज सुबह भगवान महाकाल की विषेश भस्मारती हुई। वहीं दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना हुई है। प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ आई। सावन के आखिरी सोमवार पर आज सवारी में बाबा महाकाल आठ रुपों में दर्शन देंगे।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/LNvmgwc

Comments