'भयावह', SC ने दिल्ली के अदालत परिसरों में हुई गोलीबारी पर व्यक्त की चिंता, सुरक्षा बढ़ाने का आदेश जारी

सुप्रीम कोर्ट ने HC और राज्य सरकारों को जजों की सुरक्षा उपाय करने का आदेश दिया है। SC ने आदेश में कहा कि न्यायाधीशों का जीवन कोर्ट के बाहर भी आजकल पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। धनबाद के एक जज की हत्या और दिल्ली में कोर्ट परिसरों में गोलीबारी की तीन घटनाएं हुई है।जस्टिस एस आर भट्ट और दीपांकर दत्ता की पीठ ने 11 अगस्त को आदेश जारी किया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/GU50rFs

Comments