UG पाठ्यक्रमों वाले नर्सिंग संस्थानों की संख्या 9 वर्षों में बढ़ी 36 प्रतिशत, मार्च तक हुई 2 हजार से अधिक

सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि अंडरग्रेजुएट (यूजी) पाठ्यक्रमों वाले नर्सिंग संस्थानों की संख्या नौ वर्षों में 36 प्रतिशत बढ़ी है। वर्ष 2014 में ऐसे संस्थानों की संख्या 1641 थी जो इस साल मार्च तक 2229 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इस अवधि में यूजी सीटों की संख्या भी 83192 से 40 प्रतिशत बढ़कर 116595 हो गई।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/z1pRl2f

Comments