UGC ने विदेशी डिग्री को समकक्ष मान्यता देने का तैयार किया मसौदा, आनलाइन और डिस्टेंस मोड को किया प्रतिबंधित
यूजीसी ने विदेशी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों विदेशी संस्थानों के देश के बाहरी परिसरों से प्राप्त डिग्री को मान्यता को लेकर भी मानदंड तैयार किए हैं।इसमें कहा गया है कि किसी विदेशी उच्च शिक्षण संस्थान से प्राप्त योग्यता को मान्यता और समकक्षता प्रदान की जाएगीबशर्ते वह संस्थान अपने देश में विधिवत मान्यता प्राप्त हो। पाठ्यक्रम नियमित हो न कि आनलाइन या दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पूरा किया गया हो।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/r2APZSI
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/r2APZSI
Comments
Post a Comment