कोयला उत्पादन में 11.1 फीसद की वृद्धि, अप्रैल और मई में बिजली की रिकार्ड मांग के बावजूद नहीं हुई दिक्कत
अगस्त में बिजली सेक्टर को कुल 4.7 करोड़ टन कोयला दिया गया। अगस्त 2022 के मुकाबले 8 फीसद ज्यादा है। इस साल कंपनी हर महीने बिजली सेक्टर को उनके साथ किये गये समझौते से ज्यादा किया है। कोल इंडिया ने बिजली सेक्टर को 14.4 लाख टन कोयला हर दिन आपूर्ति करने का वादा किया था जबकि अभी तक असलियत में 15.15 लाख टन कोयले की आपूर्ति की जा रही है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/m176L9s
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/m176L9s
Comments
Post a Comment